Public Updates ( काजल तिवारी ) -: किसी भी इंसान के अगर फेस में झाइयां हो तो उसे रिजेक्शन्स का सामना करना पड़ता है | इससे उसका काफी हद तक कॉन्फिडेंस लॉ हो जाता है | बेदाग़ चेहरे की चाहत भला किसको नहीं होती है | अगर आपको इसको ठीक करना है तो बताए घरेलु नुश्को से सकते है |

अगर बात करे प्याज की तो यह हर सब्जी में पड़ने वाला पेस्ट है जिसके बिना सब्जी का स्वाद ही ख़ास नहीं लगता है | इससे आप अपने फेस की झाइयो को भी मिटा सकते है पहले प्याज को काटकर उससे एक कटोरी में डाल के ऊपर से गर्म पानी डाल दे और फिर थोड़ी देर बाद कॉटन की मदद से , 15 मिनट फेस में लगाने के बाद धो ले, ऐसा आपने 1 महीने में 8 बार करे आपको फर्क नजर आएगा |

 

हमारी स्किन के लिए सहद भी काफी फायदेमंद माना जाता है | झाइयो को हटाने के लिए आप एक चमच सहद और इतना ही नीम्बू के रस को मिक्स कर अब इस मिश्रण को चेहरे में करीब 15 मिंट लगाए फिर चेहरे को साफ़ पानी से धो ले |

हल्दी वाला दूध पीते तो सुना ही होगा पर ये स्किन के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है | हल्दी के दूध का पेस्ट बना कर 20 मिनट के लिए चेहरे में लगाए और फिर साफ़ पानी से धूल ले |

इस खबर को भी जरूर पढ़े

Winter Food: सर्दी में डायबिटीज के मरीज करे इन फूड्स का सेवन, आपका diabetes रहेगा नियंत्रित

Share.
Exit mobile version