Significance of buying broom on Dhanteras: दिवाली की शुरुआत होने जा रही है। पहला दिन धनतेरस का होता है। धनतेरस वाले दिन लोग सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक और झाड़ू की खरीद करते हैं । इस साल धनतेरस त्यौहार 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा। आज हम इस दिन झाड़ू खरीदने के महत्व के बारे में जानेंगे।

Significance of buying broom on Dhanteras

बता दें कि धनतेरस का त्यौहार 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा । धनतेरस वाले दिन झाड़ू की खरीद का बहुत महत्व है। मान्यताओं के अनुसार धनतेरस वाले दिन झाड़ू खरीदने से माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। झाड़ू की खरीद दोपहर के बाद और सूरज डूबने से पहले करनी चाहिए। दो झाड़ू खरीदना चाहिए एक मंदिर में दान एक घर के लिए ऐसा करने से आपको धन की कभी कमी नहीं आती है और ,माँ लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं।

Significance of buying broom on Dhanteras

इस दिन मनाई जाएगी पंजाब में दिवाली, सामने आई नई Update

Share.
Exit mobile version