Pollution Alert In Punjab: पंजाब में लगातार पराली जलाने के कारण राज्य की हवा प्रदूषित हो रही है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अमृतसर जिला देश का चौथा सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है। जी हां, अमृतसर का AQI (बेहद खराब स्तर) 310, गोबिंदगढ़ का AQI 219, पटियाला का 202 दर्ज किया गया है।

Pollution Alert In Punjab

जालंधर जिले की बात करें तो AQI 157, लुधियाना 152, खन्ना 136 और बठिंडा दर्ज किया गया है। बता दें कि रविवार को राज्य में पराली जलाने के सबसे ज्यादा मामले फिरोजपुर ‘(32 )से सामने आए, जबकि संगरूर में 18 और तरनतारन में 13 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल 108 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संख्या 1995 पहुंच गई है।

Share.
Exit mobile version