Diwali will be celebrated on this day: इस साल दिवाली को लेकर जनता बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज है की दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी या फिर 1 नवंबर को, क्योंकि कई कह रहे है की 1 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी और कई बोलते है की 31 को। वही पंजाब सरकार ने 31 को दिवाली की छुट्टी की है और 2 को विश्कर्मा दिवस के अवसर पर छुट्टी की गई है।

Diwali will be celebrated on this day

पंजाब सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य में 31 की दिवाली और 1 नवंबर को विश्कर्मा दिवस की छुट्टी घोषित की गई है। इस दिन स्कूल ,कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं दिवाली की इस कन्फूजन को दूर करने के लिए काशी के विद्वानों ने एकत्र हो कर मीटिंग की और निर्णय लिया की दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

Diwali will be celebrated on this day

दिवाली पर माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ऐसे पूजा, इस कलर के डालें वस्त्र, पढ़ें

Share.
Exit mobile version