Jalandhar: (ऍडमिन) नगर निगम चुनावो का बिगुल बज चुका है और कुश ही समय मे हर पार्टी द्वारा अपने – अपने उमीदवार मैदान मे उतारे जा रहे है ताकी अपनी पार्टी का मेयर बनाया जा सके और ऐसे ही लोगो की सेवा करने के लिये हर कोई उमीदवार उस पार्टी से चुनाव लडना चाहता है जिस पार्टी को लोग प्यार करते हो और जो पार्टी लोगो के हितो के लिये काम कर रही हो ऐसे ही आम आदमी पार्टी लोगो की हितो की पार्टी बनके सामने आयी है जिसको लोग बहुत पसंद कर रहे है |
इसी को देखते हुये आज राजविंदर कौर जी के प्रयासो से पूर्व पार्शद और हमेशा अपने वॉर्ड मे आने वाली मुश्किलो का हल करवाने वाली नेता अरुणा अरोरा ने आम आदमी पार्टी को जॉईन कर किया है | इसके साथ ही उनके करिबी माने जाने वाले समाज सेवक दीपक मित्तल ने भी उनको बधाई देते हुये कहा की आने वाले दिनो मे अरुणा अरोरा बडी लीड से जीत हासील करेगी | क्यूकी लोगो का उनको आगे भी बहुत समर्थन मिलता रहा है |