Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब में लगातार वारदातों को अंजाम देने वालों आरोपियों द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है ताकि वारदातों को काम किया जाए | ऐसी बीच एक मामला सामने आया है झा पुलिस ने फॉर्मा ओपिओइड्स के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है।

इस सम्बंद में पंजाब केर DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी साँझा की है | इस ट्ववीट में DGP गौरव यादव ने लिखा है फॉर्मा ओपिओइड्स के खिलाफ एक बड़ी खुफिया आधारित कार्यवाई में फतेहगढ़ पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा में फार्मा फैक्ट्रियो से गैर कानूनी ओपिओइड्स निर्माण और सप्लाई के अन्तराज्य नेटवर्क का पर्दाफाश किया है |

इसमे लगभग 6 लाख बिना लेबल वाले टीको सहित कई गैर कानूनी व्यापार वित्तीय ट्रांसपोर्ट दस्तवेज जब्त किये है | NDPS के तहत FIR दर्ज गैर कानूनी ड्रग कण्ट्रोल को नष्ट करने के लिए सगर की कार्यवाई की जा रही है | उन्होंने आगे लिखा मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच के अनुरूप राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए के लिए पंजाब पुलिस वचनबंध है |

Share.
Exit mobile version