Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बठिंडा : बड़ी खबर सामने आ रहे है की जिले के गांव कोठा गुरु में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति राइफल लेकर एक कांग्रेसी नेता की छत पर चढ़ गया | जिस के बाद उसने हर आने वाले व्यक्ति को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया |

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने भी अभी तक 4 लोगो को गोली मारी है चारो जख्मी हालत में है | उनका उपचगार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है |

वही घटना की सूचना मिलने पर पहुंची थाना दयालपुरा पुलिस को भी आरोपी ने नजदीक नहीं आने दिया || सूत्रों द्वारा बताया गया आरोपी ने यह सब किसी के साथ रंजिश की वजह से किया है |

इस सब को देख के लोगो में डर का माहौल है लोग अपने -अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे है | क्योंकि आरोपी को जो कोई भी रोकने की कोशिश करता है |

वह उसपे भी फायरिंग कर देता है | जिसके बाद आस – पास के लोग भी वहा से जान बचाकर भाग गए है | फिहाल पुलिस की सीआईए टीम मौके पर पहुंच गई है और आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा |

Share.
Exit mobile version