पंजाब DGP Tweet: पंजाब को नशा मुक्त करवाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा जिला बठिंडा में एक नहीं पहल की शुरुआत की जा रही है। यहां पर ”मिशन निगरानी” की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर DGP पंजाब ने ट्वीट करते लिखा कि बठिंडा ”मिशन निगरानी” की शुरुआत का ऐलान करते हुए मै बहुत ही गर्व महसूस कर रहा हुं।
प्यार के जाल में फसा कर 15 साल की नाबालिंग के साथ बनाए शारीरिक संबंध, फिर किया ये…
DGP गौरव यादव ने लिखा की मुझे बठिंडा में ‘निगरानी’ पहल की शुरुआत की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जहाँ हम ड्रग्स से लड़ने के लिए अपने गाँव के चौकीदारों के साथ फिर से जुड़ रहे हैं। यह पारंपरिक पुलिसिंग विधियों को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक कदम है। DGP ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर CM मान के नेतृत्व में कम्युनिटी पुलिसिंग को मजबूत करें और नशे के खिलाफ आवाज उठाये और जानकारी झांसा करें।