जालंधर (Public Updates TV): जालंधर के गांव दोसांझ कलां से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक ही रात में चोर बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले थे पर नाकाम हो गए। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के गांव दोसांझ कलां में चोर द्वारा तीनों बैंक पहले कोऑपरेटिव बैंक, फिर एसबीआई बैंक और आखिरी में पंजाब नेशनल बैंक में चोरी करने का प्रयास किया। वह तीनों जगह पर चोरी करने में विफल रहे और उन्हें खाली हाथ बैरंग लौटना पड़ा।
मामले की शिकायत जालंधर देहात पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देर रात ही जांच के लिए पुलिस पार्टियां सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं। शिकायत में कहा गया कि बीती रात करीब 1:15 बजे चोरों ने दोसांझ कलां के कोऑपरेटिव बैंक में चोरी करने की नीयत से बैंक की ग्रिल का शीशा तोड़ दिया। चोरों ने हथौड़े से ग्रिल तोड़ी तो पड़ोसी जाग गए। बैंक के आसपास के लोगों ने अपने घरों की लाइटें जला लीं। चोरों ने जब लाइट जलती देखी तो वे भाग गए