जालंधर (पब्लिक अपडेट TV): जालंधर में चीमा चौक से सटे संघा चौक के पास से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक मकान की पहली मंजिल पर आग लग गई। जिसमें पिता-पुत्र को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।

वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने कहा कि सिलेंडर में लगे रैगुलेटर के लीक होने से लगी हो सकती है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे के करीब की बताई जा रही है जिसके फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं थी। मौके पर घर की पहली मंजिल को बुरी तरह से आग लगी हुई थी और आसपास के लोग सहमे हुए थे। जिसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया।

Share.
Exit mobile version