जालंधर Theft at Jalandhar medical store: जालंधर शहर में दिन- दिनों दी चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। अभी-अभी खबर सामने आई है की जालंधर में ”कंपनी बाग़” (Company Bagh) चौक के पास इम्पीरियल मेडिकल हॉल (Imperial medical hall )पर लुटेरे आए और तीखा हथियार दिखा कर चोरी की वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गए। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर कार्यवाई शुरू कर दी है।
पंजाब में 4 दिन तक बंद रहेगा ये Highway, पढ़ें
जानकारी देते हुए पीड़ित नरेश ने बताया की वह दूकान पर था। उसी दौरान कुछ लुटेरे स्प्लेंडर पर बैठ के उसके पास आए उन्होंने ने देखा की दूकान में ज्यादा ग्राहक नहीं है तो पहले तो धीरे -धीरे उसके पास आए और फिर अचानक से तेजधार हथियार दिखाकर उसको गले के पास से दूर होने को कहा एक चोर ने बोला मुझे मजबूर न करो पिस्तौल चलाने पर जिसके बाद 45 हज़ार की नकदी लेकर चोर फरार हो गए।
मौके पर ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और केस दर्ज कर लिया है। आस- पास लगे CCTV कैमरों की जांच पड़ताल की जा रही है। देखा जाए तो जालंधर में चोरी की वारदात बहुत तेजी से उड़ान भर रही हैं । जिसके बाद अब प्रशासन पर ही बड़े सवाल खड़े हो रहें हैं की आखिर शरेआम कैसे चोर बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहें है।