Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  सर्दिया आते ही महिलाओ और पुरुषो दोनों को एक परेशानी आती है वो है एड़िया फटने की और फटी हुई एड़िया बिलकुल अच्छी नहीं लगती कभी क़ब्ल में फस्ती है तो कभी सॉक्स में अगर आपको अपनी एड़िया को सुन्दर बनाना है तो इस खबर को पूरी पढ़े |

सर्दियों में आपको अपने पैरो का खूब ध्यान रखना चाहिए और इन कुछ घरेलु नुक्सो से आप अपने एड़िया की दरारों को ठीक कर सकते है |

 

नारियल का तेल जो की जुगो जुगो से इस्तेमाल किया जा रहा है तो आप नारियल के तेल का भी उपयोग करसकते है | एड़ियों को सुन्दर बनाने के लिए रोजाना रात को एड़िया में लगाए और फिर गर्म सॉक्स डाल ले |

चवल के आटे से आप एड़ियों पर स्क्रब कर सकते है ये भी बहुत फायदेमंद बन होता है |

एड़ियों में घी और मलाई भी लगा सकते हो ये भी काफी फायदेमंद होता है |

बात करे शहद की तो शहद को पीना भी चाहिए पर अगर रोजाना आप इसे अपनी एड़िया में लगाते हो तो वो सॉफ्ट और दिखने में सुंदर हो जाएगी |

Share.
Exit mobile version