Make your lips pink naturally: आज के समय में हर एक लड़की अपने आप को खूबसूरत दिखाने के लिए अपने ओठों में अलग अलग ब्रैंड्स की लिपस्टिक लगाती है। आज कल लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी हल्की लिपस्टिक अपने होठों लगाते है। अपने देखा ही होगा किसी भी सीरियल टीवी में एक्टर के होठ गुलाबी रंग के होते है लेकिन क्या आपको पता है की लिपस्टिक लगाने से होठ काले हो जाते है आज हम इन काले होठों को घरेलु उपाय के साथ कैसे गुलाबी बनाए इस बारे में बताएंगे। आइए जानते की कैसे अपने होठो को गुलाबी करें।
Healthy हेयर पाने के लिए अप्लाई करें ये हेयर मास्क, पढें
एलोवेरा जेल
ऐलोवेरा जैल तो हमारे हेयर स्किन मेकअप सब में यूज़ की जाती है लेकिन क्या आपको पता है की इसके यूज से होठ भी गुलाबी हो जाते है। आप 1 चमच एलोवेरा जैल ले और उसमे हल्दी डाले और उसको मिक्स करके होठों पर स्क्रब करें जिससे आपके होठों का कलर कुछ ही दिनों में गुलाबी होने लग जाएगा।
जैतून का तेल
जैतून का तेल हमारे हेयर के लिए लाभदायक माना जाता है अगर आप जैतून के तेल में आधा चम्मच चीनी को आयल में मिक्स करके उसको अपने होठों में स्क्रब करें तो आपके होठों में काफी जल्दी असर करेगा इसकी स्क्रूबिंग हफ्ते एक बार जरूर करें।
निम्बू का रस
निम्बू का रस भी लिप्स को गुलाबी करने में बहुत मददगार साबित होता है क्योंकि निम्बू में प्राकृतिक ब्लीचिंग होती है। निम्बू में शहद मिलाकर उसे होठों पर 10 से 20 मिनट स्क्रब करो।
खीरे कर रस
आप एक खीरा लेकर उसमे से रस निकालकर उसे फ्रिज में रखकर ठंडा करें और फिर कॉटन की मदद से होठों पर रोजाना या हफ्ते में 2 से 3 बार आधा घंटा के लिए लगाएं।
जानें कान छिदवाने के फायदे, दर्द होने पर क्या लगाएं, किस उम्र में करवाए, पढ़ें
इसके साथ ही आप 1 चम्मच चुकंदर का रस, 1 चम्मच एलोवेरा, 1 चम्मच घी को डालकर उसे मिक्स करें और फिर उसे रात को सोने से पहले लगाए रोजाना ऐसा करने से आपके लिप्स हैल्दी भी होंगे और गुलाबी भी