Karwa Chauth 2024: करवाचौथ (Karwa Chauth )का त्योहार आने वाला है यह व्रत सुहागिन औरते ,कुवारी लड़किया , या जिनकी शादी होने वाली होती है वो लड़कियां भी इस व्रत को रखती है। करवाचौथ का व्रत पति के प्रति स्नेह और उनको हर संखट से बचाने, उनकी दीर्घ आयु के लिए रखा जाता है। करवाचौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है तथा रात को शुभ मुर्हत में चन्द्रमा को जल चढ़ा कर सुहागिने पूजा करती है। व्रत तभी पूर्व होता है जब पति अपनी पत्नी को हाथों से पानी पिलाता है।

Karwa Chauth

करवाचौथ वाले दिन सुहागिने दुल्हन की तरह सजती है और इस त्यौहार को बड़े उत्साह और प्यार से अपने पति के लिए रखती है। आइए जानते है की 2024 किस दिन करवाचौथ है और चन्द्रमा कब निकलेगा।

Karwa Chauth

करवाचौथ की तारीख और समय

पंचाग के अनुसार करवाचौथ 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा है। करवाचौथ पूजा का शुभ मुहर्त शाम 5:46 बजे से शाम 7:02 मिनट तक है। चन्द्रमा के उगने का समय रात्रि 7:54 मिनट का है। बता दें की है शहर में अलग -अलग समय में चन्द्रमा निकलेगा।

Kingdom Consultants, jalandhar

दिवाली पर माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ऐसे पूजा, इस कलर के डालें वस्त्र, पढ़ें

Share.
Exit mobile version