Lifestyle  Public Updates   Benefits of Hair Masks : आज कल के समय में बालों को लेकर परेशानियां दिनों दिन बढ़ती नजर आ रही हैं। इस परेशनियो का कारण हेयर मे आने वाली मिट्टी, धूल, गंदगी, स्ट्रेस पोलुशन धूप आदि हैं। इसके अल्वा लोग हेयर क्वे ऊपर केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। इसीलिए जरुरी है की आप अपने हेयर पर नेचुरल चीजें ही अप्लाई करें। ताकि हेयर की ग्रोथ हो और चमक रहे। आइए बात करते है की कौन से हेयर मास्क को बालों में इस्तेमाल करें।

Stress को खत्म करने के लिए करें ये एक्सरसाइज
Benefits of cinnamon face pack
भारत में बढ़ते कैंसर की वजह और बचने का उपाय, जानें

दालचीनी बालों और स्किन दोनो के लिए बहुत लाभदायक औषधि हैं। हेयर मास्क रेडी करने के लिए आप कटोरी में दालचीनी का पाउडर ले और अच्छे से नारियल के तेल मिला दे रात को बालो में लगाए और सुबह उठने के बाद नहाते वक्त हेयर को सिंपल पानी से वाशकरें। इस मास्क को आप हफ्ते में दो बार यूज़ करे जिससे आपके बालो में चमक आ जाएगी और हेयर फॉल से भी छुटकारा मिलेगा।

Benefits of Hair Masks

शुद्ध और देसी शहद का यूज़ आपके बालों के लिए बहुत लाभदायक है। आप शहद का मास्क बना कर अपने बालो में लगाए और फिर इसे नार्मल पानी के साथ धो लें । आप शहद को आधे घंटे के लिए भी अपने बालों में लगा सकते हैं। शहद का मास्क हेयर में लगाने से बेजान बालों में जान आ जाती हैं।

शरीर के इन गंदे अंगो को साफ़ करना है जरुरी, नहीं तो हो सकता है फंगल इन्फेशन
Benefits of Hair Masks

शहद का मास्क बनाने के लिए आप शहद ले सेब का सिरका और एक बड़ा चमच नारियल का तेल ले और कटोरी में मिक्स कर लें और गीले वालो में लगाए फिर आधे घंटे के लिए छोड़ दे आखिर में साफ़ पानी से धो लें। आपको हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा मिलेगा।

Share.
Exit mobile version