Lifestyle Public Updates Clean these dirty parts of the body: ज़िन्दगी में जैसे ही खाना खाना इम्पोर्टेन्ट है वैसे ही नहाना भी कई लोग बहुत जल्दी जल्दी नहा लेते है तो कई 1 घंटा नहाने में लगाते है। लेकिन क्या आपको पता है की नहाते वक्त कौन से अंग की सफाई करनी जरुरी है। अगर आप उस अंग की सफाई नहीं करते है तो आपको फंगल इन्फेशन हो सकता हैं। आइये बताते है की शरीर का कौन सा अंग ऐसा है जिसकी सफाई न करने पर आपको समस्याएं हो सकती हैं।
ये भी पढें : भारत में बढ़ते कैंसर की वजह और बचने का उपाय, जानें
Clean these dirty parts of the body
बात करे पैरों की उंगलियों की तो उसके बीच में बहुत नमी होती है। जिसको साफ़ करना बहुत ही जरुरी होता है। अगर आप इसको अच्छे से साफ़ नहीं करते है फंगल का इन्फेशन होने की संभावना होती है। फंगल इन्फेशन में आपके पैरों में खारिश होने लग जाती है। इसीलिए नहाते वक्त उंगलियों के बीच साबून लगाकर अच्छे से साफ़ करें और फिर टोबिल से अच्छे से पोछे।
कान के पीछे जा हिस्सा भी बहुत गन्दा होता है ,दरअसल, यहां स्किन की हल्की लेयरिंग होती है, जिसके कारण इसमें पसीना और डेड स्किन सेल्स जमा होते हैं। इसीलिए अगर आप अच्छे से साफ़ नहीं करते तो खुजली होने लग जाती हैं। इसलिए आप जब नहाते है तो अपने हाथो से साबुन के साथ उस जगह को साफ़ करे और धीरे-धीरे रगड़े ताकि वहां जमा मैल बाहर निकल जाए और फिर साफ़ कपड़े से पॉच लें।
हमारे शरीर में नाभि एक मत्वपूर्ण अंग है। जिसको साफ़ करना बहुत आवश्यक होता है। लेकिन आज कल जल्दी-जल्दी में लोग नहा लेते है और इसको साफ़ करना भूल जाते है नाभि में जा के डेड स्किन सेल्स पसीना जम जाता है जिससे फंगल या फ़ैक्टरिया सक्रमण हो सकता हैं।
नाभि को साफ़ करने के लिए आप पहले पानी डाले फिर हलके हाथो से साबुन लगये और कॉटन के कपड़े के साथ हलके हाथो से रगड़े और फिर साफ़ कपड़े से पॉच ले
ये भी पढें : मौसम को लेकर बड़ी अपडेट, आज जनता को गर्मी से मिलेगी राहत