Public Updates ( काजल तिवारी ) -: आज की बड़ी खबर फगवाड़ा से जहा पर चोरो ने देखते ही देखते एक कार लूट फरार हो गए | आपको बता दे की यह घटना जी.टी रोड फगवाड़ा से सामने आई है |
जानकारी के अनुसार बता दे की कुछ लोग एक मशहूर चिकन शॉप के बाहर बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे | उनके साथ एक लड़की भी मौजूद थी | गाडी से निकल कर वो चिकन शॉप से कुछ लेने गए थे और लड़की अकेली बैठी तभी थोड़ी देर में लड़की भी मोबाइल में बात करते हुए बाहर निकल गई |
जानकारी के अनुसार बता दे की चाभी गाड़ी में ही लगी थी | इस मौके का फ़ायदा उठा के लूटेरो ने उनके देखते ही देखते उनकी कार को लेकर फरार हो गए | जिसके बाद मौके पर पुलिस को सूचित किया गया, फिलहाल पहुंची हुई पुलिस द्वारा कार्यवाई की जा रही है |