Public Updates ( काजल तिवारी ) -: आज बात करेंगे आटा में लगे कीड़े के बारे में | देखा जाए काफी आटा स्टोर करके रख लिया जाता की कौन 10 दिन बाद लेने जाए |

लेकिन देखा जाए तो कुछ दिनों में उनमे कीड़े लग जाते है | जिससे की फिर खाने का भी दिल नहीं करता है, और दिल करता है की आटा को फेक दिया जाए | परन्तु आज आपको ऐसी टिप्स बताएंगे की आटा में कीड़े लगेंगे ही नहीं |

सबसे पहले की अगर आटा में थोड़े कीड़े लगे तो उसको छलनी से छान ले और फिर आप गर्म गर्म रोटी बना सकते है |

अगर कीड़े ज्यादा लग जाते है तो छलनी से भी नहीं निकलते तो, आप आटा को धूप में रख दे जिससे की कीड़े खुद ही बाहर निकल जाएंगे |

अगर आटा धूप में भी नहीं ठीक तो आप जब नया आटा लेकर आते हो तो आप उसमे लौंग डाल दे जिससे की कीड़े नहीं लगेंगे |

और तेज पत्ता जिसको सब्जियों में तो डालते है परन्तु आटा में रखने से भी आटा में कीड़े नहीं लगेगा |

 

Share.
Exit mobile version