Public Updates ( काजल तिवारी ) -: आज बसंत पंचमी से पहले अवैध चाइनीज डोर बेचने वालो पर नकेल कसते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमीश्नरेट पुलिस ने अवैध चाइनीज डोर बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 30 चाइनीज डोर के गट्टू बरामद किए है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि चाइनीज डोर मानव जीवन के लिए बड़ा खतरा है, जिसके चलते इस पर लंबे समय से प्रतिबंध लगा हुआ है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पुलिस को एक सुराग मिला था कि कुछ शरारती तत्व वसंत उत्सव से पहले प्रतिबंधित चाइनीज डोर बेच रहे थे, इस दौरान बड़ी संख्या में पतंगें उड़ाई जाती हैं। स्वपन शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा ऐसे तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अजीत नगर में एक दुकान दुग्गल बेकरी में छापा मारा। उन्होंने कहा कि दुकान का मालिक डी.सी.पी. जालंधर (यू/एस 144 सी.आर.पी.सी.) द्वारा निर्धारित नियमों की पालना करते हुए गैर कानूनी चाइनीज डोर बेच रहा था। श्री स्वप्न शर्मा ने बताया कि छापेमारी दौरान दुकान के अंदर से 30 चाइनीज डोर गट्टू बरामद किए गए जोकि कानून के नियमों की उल्लंघना है।