
Punjab By-election Result: गिद्दड़बाहा में 7 राउंड पूरे हो चुके है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों की 10,729 वोटों पर लीड है। यहां भी आप की जीत का जश्न शुरू होता दिख रहा है। उन्हें 27901 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग को 24,038 और मनप्रीत बादल को 6936 वोट मिले हैं।