Ludhiana News: लुधियाना से ख़बर सामने आई है की ज्वेलरी की शॉप पर काम करने वाले वर्कर ने लाखों रुपए का गहना चुरा के फरार हो गया है। इस बात का खुलासा तो तब हुआ जब वहां काम करने वाला वर्कर डायमंड का सेट लेकर बेचने के लिए गया और फिर मुड़कर वापिस नहीं आया तो शॉप के मालिक ने पुराना रिकॉर्ड चेक किया तो बहुत सारे गहने गायब थे और यह सारे घने उसी वर्कर ने चुराए थे। आरोपी का नाम विनय कुमार है। शॉप मालिक ने तुरंत ही पुलिस को इस बारे में जानकारी दी है फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Ludhiana News: ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले कर्मचारी ने चुराया Diamond का हार, पढ़ें
By Kajal Tiwari