Punjab By-election Result Update: डेरा बाबा नानक उपचुनाव की गिनती स्थानीय सुखजिंदरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट गुरदासपुर में सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। मतगणना केंद्रों के आसपास 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है, जिसके लिए पंजाब पुलिस के जवानों और केंद्रीय हथियारबंद सैनिक बलों को तैनात किया गया है और मतगणना केंद्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के जरिए की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 10-डेरा बाबा नानक उपचुनाव में 11 उम्मीदवारों ने भाग लिया और 64.01 प्रतिशत मतदान हुआ।
15वें राउंड में गुरदीप सिंह रंधावा (AAP) को 50999, जतिंदर कौर रंधावा (कांग्रेस) को 46523 और रवि करण सिंह काहलों (बीजेपी) को 5822 वोट मिले। वहां AAP 4476 वोटों से आगे चल रही है।