Punjab By-election Result: पंजाब उप-चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है। वहीं आम आदमी पार्टी ने चब्बेवाल के बाद डेरा बाबा नानक सीट भी जीत ली है। बता दें की आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप रंधावा ने सांसद सुखजिंदर सिंघ रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर को हरा दिया है। वहीं बरनाला से कांग्रेस के उम्मीदवार कलदीप सिंग्घ काला ढिल्लों ने मारी बाजी। जीत के बाद अब वर्करो द्वारा जश्न मनाया जा रहा है जगह जगह मिठाईया बांटी जा रही हैं।