Punjabi Singer Car Challan: पंजाबी गायक मनकीरत औलख (Punjabi Singer Mankirt Aulakh) एक बार फिर आए सुर्खियों में। सिंगर को लेकर खबर सामने आई है की उनकी गाडी का चालान काट दिया गया है। दरअसल, गुरुपर्व के मौके पर मोहाली के सिंह शहीद गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गए थे। जिस दौरान पुलिस मुलाजिम गाड़ी के पास आए और गाडी की जांच की तो मनकीरत औलख की गाड़ी में काले रंग का हूटर लगा था जिसके चलते पुलिस मुलाजिमों ने औलख(Mankirt Aulakh) की गाड़ी का चलान काट दिया है।

Punjabi Singer Car Challan

Share.
Exit mobile version