Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से अमृतसर के 4 लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने ये सख्त कार्रवाई फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर नौकरी पाने वालों के खिलाफ की है।

पुलिस ने इनके खिलाफ 420, 465, 467, 468, 471 व 120 के तहत एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि उक्त सभी ने फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी पाने की कोशिश की है। अमृतसर रूरल के थाना खलचियां में 3 महिलाओं व 1 व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है,

जिनमें रुपिंदर कौर पुत्री जोगिंदर सिंह निवासी छल्जलवडी, प्रभजीत कौर पुत्री जसवंत सिंह निवासी खलचियां, सतिंदर जीत कौर धामी पुत्री सतपाल सिंह निवासी रइयां व कुंवर जगदीप सिंह पुत्र जसबंस सिंह निवासी खलचियां शामिल है।

इस संबंधी पुलिस का कहना है कि अभी सिर्फ उक्त सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच चल रही है कि उपरोक्त सभी आरोपी विभाग में काम कर रहे हैं या सिर्फ अप्लाई ही किया है।

Share.
Exit mobile version