Punjab: पंजाबी अभिनेत्री हिमांशी खुराना के पिता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानकारी के मुताबिक, फिल्लौर कोर्ट ने कुलदीप खुराना को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि गोराया में तैनात नायब तहसीलदार पर हमला करने और गाली-गलौज करने के आरोप में कुलदीप खुराना के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। इस संबंध में थानेदार हरप्रीत सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार जगपाल सिंह ने 5 महीने पहले उनके यहां शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि जब वह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे तो कुलदीप खुराना ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

इस दौरान उनके साथ मौजूद किसी कर्मचारी ने इसका वीडियो बना लिया. इसके बाद पुलिस ने कुलदीप खुराना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए कई बार उसके घर गई लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को बीती रात पता चला कि कुलदीप खुराना घर पर ही है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर फिल्लौर कोर्ट में पेश किया. यहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए कपूरथला जेल भेज दिया है।

Share.
Exit mobile version