ऊना Maa Chintpurni Mela 2024: प्रसिद्ध शक्ति पीठ माँ चिंतपूर्णी का मेला आयोजित होने जा रहा है। यह मेला 5 अगस्त से 14 अगस्त तक मनाया जाएगा। मेले को लेकर प्रशासन द्वारा कुछ नियम लागू किए गए है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। माँ चिंतपूर्णी का श्रावण अष्टमी मेला जो की उत्तर प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक है। मेले की तैयारियों के लिए प्रशासन द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जाते है और श्रद्धालुओं को उनकी पालना के लिए अपील की जाती है ताकि कोई भी अनहोनी होने से बचा जा सके।
जानें व्यवस्था
मेले के दिनों में माँ भवानी का मंदिर 24 घाटों खुला रहेगा। हालांकि साफ़- सफाई और माँ का सृगांर के लिए मंदिर क्षेत्र को सेक्टरों में बाटा गया है । वही जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवान वहां तैनात रहेंगे 24 घंटे ताकि किसी तरह की परेशानी ना आए। प्रशासन ने प्लास्टिक और थर्माकोल को यूज करने से मना किया है। अगर श्रद्धालु लंगर लगाना चाहते है तो उनको पहले एसडीएम से जा के इसकी इजाजत लेनी होगी।
Horoscope 3 August 2024: जानिए क्या कहती है आज आपकी राशि
आने वाले यात्रियों को प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशों की पालना करने लिए आवेदन किया गया है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है की साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखे प्लास्टिक की बॉटल कचरा आदि खुले में न फेके। प्लास्टिक और थर्मोकोल का इस्तेमाल न करे। माँ चिंतपूर्णी का श्रावण अष्टमी मेला धार्मिक आस्था और भक्ति का प्रतीक है। माँ के दरबार में हर साल मेले को दिनों भारी भीड़ लगती है लाखों लोग नतमस्तक होने के लिए पहुंचते है। जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालम करें र और माँ का आशीर्वाद प्राप्त करें।
वही बात करें वाहनों की तो मंदिर परिसन में ले जाने पर प्रतिबन्ध रहेगा। आपको मंदिर से काफी दूर पहले ही वाहनों को खड़ा करके आगे लाइनों में लग के मंदिर तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा ढोल, नगाड़े, चिमटा , लाउडस्पीकर आदि बजाने पर भी प्रतिबन्ध रहेगा जिससे शांति और अनुसान बना रहे।