Farmer Protest: शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. किसान संगठनों ने दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। पिछले 9 महीने से पंजाब और हरियाणा सीमा पर अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन तेज करने का फैसला किया है। किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है. किसानों ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वे 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे ।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल ने चेतावनी दी कि वे 26 नवंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जिस दिन वे खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे, उस दिन से सरकार को 10 दिन का समय दिया जाएगा। अगर कोई समाधान निकलता है तो ठीक है, नहीं तो वे 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसानों का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद बॉर्डर नहीं खोला गया है। वे 9 महीने से चुप बैठे हैं, सरकार ने कोई समाधान नहीं निकाला है। इसके अलावा किसानों ने कहा कि वे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से ही दिल्ली जाएंगे, क्योंकि वे अपना राशन और टेंट का सामान उसी में ले जाते हैं।

Share.
Exit mobile version