Punjab: Golden Temple जानें वाले श्रद्धालुओं के लिए जरुरी खबर सामने आई है। दरअसल, श्री हरमंदिर साहिब में श्रद्धालु जा कर फोटो खींचते है जिसको लेकर पहले भी मना किया गया था की धार्मिक मर्यादा को भंग ना करें । अगर ऐसे लोगों को फोटो खींचनी ही है तो हैरिटेज स्ट्रीट से दूर जा के खींचे क्योंकि यह रास्ता धार्मिक रास्ता है।

Kingdom Consultants, jalandhar

वहां पर जो युवक कैमरामैन उनको भी बोला गया था की यहां पर फोटोशूट न करें आपको फोटोशूट करना ही है तो दूर जा के तस्वीरें खींचे निहंग सिंहो का कहना है की फोटो खिचवाते हुए अश्लील पोज बनाकर फोटो क्लिक करते है जो की धार्मिक स्थान की मर्यादा को भांग किया जा रहा है। मना कर्णवे के बाद फिर भी लोग फोटो शूट करवा रहे है अगर अब फिर से ऐसा हुआ तो कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

निहंग सिंह सतिंदर ने बताया की की इन युवाओ को फोटोग्राफरों को कुछ समय पहले हैरिटेज स्ट्रीट रास्ते से कही और फोटोशूट करने को कहा था मना करने के बाद कुछ दिन तो ये वहां पर नहीं दिखे लेकिन गत रात्रि फिर से शूट हो रहा था अब दुबारा फोटोग्राफरों को हिदायतें दी गई है की शार्मिक मर्यादा को भांग न करें। अगर फोटो खींचनी ही है तो हैरिटेज स्ट्रीट से दूर जा के खींचे क्योंकि यह रास्ता एक धार्मिक रास्ता है।

Share.
Exit mobile version