पब्लिक अपडेट [ काजल तिवारी ] -: अवैध तरीके से भारत से आई सीमा हैदर और सचिन की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती है।वही सीमा हैदर जो पाकिस्तान से आई है  सचिन पर टिप्पणी के बाद तो उनकी पड़ोसन भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही। सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी ने सचिन को ‘लप्पू’ और ‘झींगुर’ बताया था। जिसके बाद सीमा हैदर के वकील ने उनपर मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी, लेकिन मिथिलेश भाटी ने एक और बयान दे दिया है। जिससे उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस बार मिथिलेश भाटी ने सीमा हैदर पर निशाना साधते हुए उसे ‘बंदरिया’ बता डाला।

तीखी आवाज में सीमा के प्रति उन्होंने गुस्से में ऐसी बातें कह डाली कि उसपर मीम बनने लगे। वायरल हुए वीडियो में सचिन की पड़ोसन ने कहा था- ‘सचिन.. क्या है सचिन में.. लप्पू का सचिन है वो झींगुर सा लड़का बोलता वो है न ऐसा क्या है सचिन में उससे प्यार करेगी सीमा’. महिला के इस वीडियो पर हजारों मीम बने। अब इतने सब के बीच ‘रसोड़े में कौन था?’ टाइटल फेम म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने इसपर गाना बनाया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह एक मीडिया चैनल से बात करते हुए वह कहती हैं, ‘प्यार के लिए कोई कारण होना चाहिए। नॉर्मल सी बात है, आदमी तो होना चाहिए। वो कीड़ा सा लड़का है… झींगुर सा.. सूखा, कभी तेज हवा चल गई ना, तो पता नहीं कितनी दूर जाके पड़ेगा। ढूंढे से भी नहीं मिलेगा वो।’

Share.
Exit mobile version