पब्लिक अपडेट [ काजल तिवारी ] -: दिनों दिन बढ़ती जा रही है चोरी की बारदात बता दे की गुरदासपुर जिला में पुलिस के हाई अलर्ट के बावजूद लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि बीते दिन नकाबपोश लुटेरों अपनी बहन के साथ स्कूटर पर अपने गांव सुल्तानपुर जा रही एक महिला से हथियारों की बल पर दिनदहाड़े डेढ़ लाख के आभूषण लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में काहनूवान पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 379बी, 341, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सुल्तानपुर निवासी बलविंदर सिंह की पत्नी संदीप कौर ने बताया कि 14-8-23 को वह अपनी बहन सतविंदर कौर के साथ अपनी स्कूटर नंबर पीबी06-एएल-1851 पर सवार होकर वापस अपने घर जा रही थी। जब वह जीटी रोड से अपने गांव सुल्तानपुर जा रहे थे तो पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक आए, जिन्होंने अपना मुंह बांध रखा था।
संदीप कौर ने बताया कि उक्त युवकों ने उनके स्कूटर के आगे अपना मोटरसाइकिल लगाकर उन्हें रोका और मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति ने उन्हें घातक हथियार दिखाया और उनके हाथों में सोने की चूडिय़ां, गले में सोने की चेन और कानों में टॉप्स लूट लिए और फरार होने में सफल हो गए। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि चोरी गए सामान की कीमत लगभग 1,50,000 रुपये र्है।इस संबंधी सहायक सब इन्सपैक्अर निर्मल सिंह ने बताया कि संदीप कौर के बयानों पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।