Canada News: कनाडा जाने वाले छात्रों और लोगों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, सात लाख लोगों को अगले साल कनाडा छोड़ना पड़ेगा और घर वापिस आना पड़ेगा। कनाडा की ट्रूडो सरकार के एक फैसले के चलते इन छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। ट्रूडो प्रवासियों को लेकर बहुत सख्ती बरत रहे हैं।
साल 2025 में 50 लाख अस्थायी परमिट खत्म हो रहे हैं, जिनमें से 7 लाख परमिट स्टूडेंट्स के हैं और सख्ती के चलते इन स्टूडेंट्स को फिर से परमिट मिलने में खासी समस्या हो सकती है। जिससे वर्क परमिट ख़त्म होने के बाद उन्हें रिव्यू नहीं किया जाएगा। जिससे विदेशी छात्रों को अब अपने देश वापिस लौटना पड़ेगा। कैनेडा सरकार लगातार विदेशों छात्रों को लेकर सख़्त आदेश जारी कर रहा है।