Public Updates ( काजल तिवारी ) -: (Health) जब भी सफर करे तो बस एक ही डर होता है की…. इस सफर का मजा न ख़राब हो जाए… उसकी वजह सिर्फ और सिर्फ उल्टी होती है, जिसके बाद काफी थकान हो जाती है, और जहा पर भी हम थक जाते है | सारा मजा किरकिरा हो जाता है | तो आइये आपको कुछ घरेलु टिप्स बताते है.. जिसको करने से आपको इस परेशानी का कई हद्द तक निवारण हो जाएगा |

 

सफर में अगर उलटी आती है तो शरीर पूरी तरह कमजोर सा हो जाता है | अगर आप चाहते हो की आप ठीक रहो तो अदरक का सेवन करे सफर के दौरान एक तो उल्टी की परेशानी ठीक करेगा दूसरा शरीर की बीमारियों से भी ठीक करेगा | आप अदरक को चबा सकते है सफर के दौरान |

अब बात करते है पुदीना की तो पुदीना काफी हद तक हमारे पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है तो आप पुदीना जरूर रखे सफर के दौरान और इसका सेवन करे |

निम्बू सबसे से बेस्ट है उल्टी को रोकने के लिए, एक तो शरीर के सारे रोग थी करता है | दूसरा आपकी उलटी को आने से भी रोकेंग निम्बू को काले नमक के साथ आप चूस सकते है या फिर थोड़ा सा पानी में डाल के पी सकते है |

लौंग सबसे अच्छा माना जाता है तो जब आप लौंग का सेवन करेंगे तो आपको होने वाली उल्टी से बचाव हो जाएगा |

 

Share.
Exit mobile version