Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  कड़ाके की ठंड को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलो में 14 तरीख तक छुट्टी का ऐलान किया था | लेकिन इसी बीच शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलो को आदेश जारी कर कहा कि प्राइमरी और हाई स्कूल के अध्यापक भी स्कूल नहीं आएंगे |

जारी आदेशों के साथ परीक्षा को नजदीक देखते हुए 8वी 10वी तक के सभी विषयो की ऑनलाइन क्लास लगनी थी | आपको बता दे की जिला अधिकारी इन क्लासिस को मॉनिटर करेंगे | वही 11वी व 12वी के अध्यपकों और नॉन टीचिंग की स्कूल में हाजरी जरुरी रहेगी | जबकि अन्य स्टाफ को छुट्टी रहेगी |

इसके साथ ही आपको बता दे की इन छुट्टियों के बाद भी कई स्कूलो में टीचर्स को बुलाया जा रहा है जिसके चलते शिक्षा विभाग के DEO की ड्यूटी लगाई गई है की सभी स्कूलों में चेकिंग की जाये | और सख्त कर्यवाई की जाए |

Share.
Exit mobile version