Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  आपने देखा होगा की जब भी आप कुछ ठंडा खाते हो तो आपके दांत में झनझनाहट होने लग जाती है | जिसकी वजह से आप अपनी मन पसंद चीज को नहीं खा पाते है| चाहते हुए भी आप नहीं खा सकते है | इस बिमारी को सेंसिटिविटी कहते है यह ज्यादा तर फ़ास्ट फ़ूड खाने से हो जाती है,यह फिर जो लोग तम्बाकू का सेवन करते है या और किसी नशे का जिसकी वजह से दातो में कीड़े लग जाते है और आपको पायरिया, सेंसिटिविटी जैसी बीमारी लग जाती है सो आइए आपको बताते है की इसको ठीक कैसे करे |

कच्चा प्याज

कच्चा प्याज तो आपने सलाद में इसका सेवन किया ही होगा पर क्या आपको बता है की यह हमारे दातो में होने वाली झनझनाहट को भी दूर कर सकती है | इसके लिए आपको प्याज का स्लाइस काट कर उसको दातो के दबा ले और साथ चबा सकते है और फिर नमक से कुल्ला का ले जिससे आपके दांतो में असर दिखना शुरू हो जाएगा |

नमक वाला पानी

नमक वाला पानी भी दांतो के इलाज़ में मदत करता है रोजाना आप पानी में 2 चम्मच नमक डाले और उस पानी को हल्का गर्म कर रोज सुबह शाम कुल्ला करे जिससे की कुछ दिनों में दांतो में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा |

सरसो का तेल और नारियल , नमक

अगर आप भी अपने दांतो को चमकाना चाहते है तो इसके लिए आपको सरसो का तेल और नारियल का तेल बीच में थोड़ा सा नमक डाल कर दांतो में इसे रगड़े और फिर कुरली कर ले इसको रोजाना करे थोड़े समय तक देखना आपके दातो में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा |

नीम का दातून

नीम का दातून पुराने टाइम पे लोगो द्वारा बहुत यूज़ किया जाता है पर अब लोह ब्रश को एहमियत देते है पर आपको क्या पता है की नीम का दातून आपके दातो के लिए सबसे ज्यादा लाभ दायक होता है जिसे करने से आपको दातो किसी प्रकार का भी कीड़ा नहीं लग सकता है |

Share.
Exit mobile version