Public Updates ( काजल तिवारी ) -: केरला : बड़ी खबर केरल से आ रही जहा पर पूर्व छात्र ने हवाई फायरिंग की जिसके चलते अध्यापक और छात्रों में भाग दौड़ मच गई | जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई आइए बताते है पूरा ममला |

पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है की त्रिशूर शहरा के मध्य में विवेकोदयम हायर सेकेंडरी स्कूल का पूर्व छात्र 18 वर्षीय जगन लगभग 10 :15 बजे स्कूल आया और रूम के अंदर एंटर कर पिस्तौल निकाली और अपने अध्यक के सामने तान दी जिसके बाद घबराए हुए शिक्षको ने पुलिस को सूचना दी|

जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस को देख नवयुवक ऊपर छत में भाग गया और हवाई फायर करने लगा और युवक को पुलिस ने दबोच लिया है | पुलिस द्वारा बताया गया की युवक नशे में था |

जिसके बाद जिला कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्कूल पहुंचे और छात्रों और अभिभावकों से कहा की घबराए नहीं किशोर से पूछताछ की जा रही है | जल्द ही पता लगा लिया जाएगा की आखिर क्या मकसद था स्कूल में फायरिंग का |

Share.
Exit mobile version