Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   वेरका दूध की की सप्लाई को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.. आपको बता दे की वेरका दूध की सप्लाई बंद कर दी है | दरअसल मोहाली में दूह उत्पाधको द्वारा वेरका मिलका प्लांट के बाहर धरना लगाया गया है आइए बताते है पूरा मामला

उत्पादक परमिंदर सिंह ने आरोप लगाया है की दूध उत्पादों को दिए जा रहे रेट में वेरका मिल्क प्लांट द्वारा 15 से 20 बार कटौती की गई है | कैटल फीड के रेट बढ़ा दिए है, जबकि ग्राहकों को पुराने दाम पर ही दूध मिल रहा है.. और अगर हमारे रेट कम किए गए है। .. उसका फायदा आम लोगो को क्यों नहीं दिया जा रहा है | दूध उत्पादकों ने चेतावनी देते कहा कि अगर रेट बढ़ाये तो दूध की सप्लाई बंद कर देंगे |

इसके साथ ही आपको बता दे की उत्पादकों का कहना ही की चारा, बरसीं ,इतना महंगा है.. इसी बीच दूध के दाम घटाने के बजाय कम करके प्रबंधको ने उनके साथ धोखा किय है |

प्रबंध सिर्फ अपनी कमाई का सोच रही है | वह उत्पादों को कम दाम दे रही है, पर ग्राहकों को उसी रेट में दूध दिया जा रहा है | उत्पादकों का कहना है की इसे हम सहन नहीं करेंगे और इसके चलते धरना लगाया गया है | जिसके चलते दूध शहर में नहीं पहुंच सकेगा |

Share.
Exit mobile version