Public Updates ( काजल तिवारी ) -: फगवाड़ा शुगर मिल को सील करने की खबर सामने आई है | जानकरी के अनुसार फगवाड़ा एस डीएम द्वारा आ कर शुगर मील को ताला लगा दिया गया | इसके तुरंत बाद ही किसानो ने धरना उठा लिया |

बात ऐसी है की गन्ने के बकाया राशि को लेकर किसानो द्वारा धरना लगाया जा रहा था | विजिलेंस द्वारा हिरासत में लिए गए अकाली दल के वरिष्ठ नेता मार्कफेड के पूर्व चेयरमैन जरनैल सिंह वाहद की मिल में हिसेदारी थी जरनैल सिंह वाहद उन अकाली नेताओ में शामिल है जो बादल परिवार के बेहद करीब रहे है और पूर्व मंत्री सरदार बादल जब भी फगवाड़ा एते थे वह सरदार वाहद के ऐसी वाहद विला में रहते थे जो होशियारपुर रोड पर स्थित है |

Share.
Exit mobile version