आखिर ये लड़किया, कैसे मरी क्या थी ? वजह कौन है इनके कातिल

Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर जालंधर शहर से सामने आ रही है | थाना मकसूदा के अधीन आते गांव कानपूर के समीप एक ट्रंक में से 3 बच्चियों के शव मिलने से पुरे इलाके में दहशत का माहौल छाया हुआ है | आइए आपको बताते है पूरा मामला क्या है |

जालंधर के इस इलाके से सुबह सुबह बच्चियों शव जब वहाँ के लोगो ने देखा तो पुरे इलाके में अफ़रा- तफरी मच गई | स्थानीय लोगो द्वारा जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस की पूरी टीम फौरन वहा पर पहुंच गई |

आपको बता दे की ये 3 लड़किया सगी बहने थी | बच्चियों का नाम और साल (9 )अमृता कुमारी , (7 ) साक्षी कुमारी और (4 )कंचन कुमारी बताया जा रहा है | पुलिस ने शव को गिरफ़्त में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | जल्द ही इस मामले को सुलझाया जायेगा |

Share.
Exit mobile version