Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला बताया जा रहा है की अब स्कूल के बच्चो के वोट स्कूलो में ही पड़ेगी | जो भी लड़का या लड़की 18 वर्ष के ऊपर है उसका वोटर कार्ड स्कूल में बनाया जाएगा और उसका वोट भी स्कूल में डलवाया जाएगा |
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की स्कूलो को आदेश दिया गया है की उनके द्वारा 18 वर्षीया विद्यार्थियों की सूची संबित जानकारी दी जाए और साथ ही बोला गया है की चुनाव आयोग के वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर 18 साल से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को यह फॉर्म भरवाया जाएगा |
सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को यह भी आदेश दिया गया है की उनके स्कूल में कितने बच्चो की वोट बनी है उसकी सूची भेजी जाए | इसके साथ यह बोला गया है की जिन बच्चो की उम्र 17 या 18 की है उनका अग्रिम वोट बनेगा |