पब्लिक अपडेट [ काजल तिवारी ] -: बड़ी वारदात आई सामने जीरकपुर क्षेत्र में दिन-ब-दिन बढ़ रही नशा तस्करी, लूटपाट, चोरी आदि की घटनाओं को देखते हुए लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बीते दिनों गांव छत में दिनदहाड़े साधु के भेस में आए दो चोर एक घर में घुस कर गहने और नकदी चोरी कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार वारदात के समय घर में महिला अकेली थी। इस संबंध में शिकायत पुलिस को दी गई है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीड़ित महिला मनदीप कौर पत्नी सुखविंदर सिंह गांव छत ने बताया कि वह बीते दिनों करीब डेढ़ बजे घर में अकेली थी और घर का मुख्य गेट बंद था। उसकी एक साल की बेटी अंदर सो रही थी। उसने बताया कि घटना के समय वह घर के आंगन में बने बाथरूम में थी। जब वह वापस गई तो घर के अंदर दो साधु खड़े थे। जब उसने उन्हें गेट खोलकर अंदर आने के बारे में पूछा तो एक साधु ने उसके साथ मारपीट कर उसके चेहरे पर पाउडर जैसा नशीला प्रदार्थ फैंक दिया, जिस कारण वह बेहोश हो गई।

उस ने बताया कि जब कुछ देर बाद उसे होश आया तो उसे लगा कि वह साधु उसकी अंदर लेटी हुई छोटी बच्ची को उठा कर ले गए है। वह तुरंत बेहोशी की हालत में अपनी भाभी को बुला कर लेकर आई। जब उसने आकर देखा तो बच्ची अंदर ही थी पर चोर अलमारी में रखे 25 तोला सोने के गहने, 50 हजार रुपए नकद और 1500 सिंगापुर डॉलर चोरी कर ले गए। गांव में हुई इस वारदात के कारण डर का माहौल बना हुआ है। इस मौके पर गांव वासियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में तीन एन.आर.आई. घरों में रात के समय चोरियां हो चुकी हैं पर दिनदहाड़े हुई इस वारदात के कारण गांववासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

गांव में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना के बाद गांव की काउंसलर बलविंदर कौर ने गांव वासियों के सहयोग से कदम उठाते हुए गांव में भिखारियों और कबाड़ियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। उन्होंने इस संहंध में गांव के बाहर हिदायतें लगाने की बात भी कही है। उन्होंने यह भी हिदायत दी है कि रोक के बाद अगर फिर भी कोई भिखारी और कबाड़ी गांव में आता है जो वह खुद इसका जिम्मेदार होगा। इस मौके पर पीड़ित परिवार के साथ निरमैल सिंह (काउंसलर के ससुर), कुलविंदर सिंह, रुबल, बिट्टू, जसविंदर सिंह, माही पाल शर्मा, मुख्तियार अली, दविंदर सिंघात आदि मौजूद थे।

Share.
Exit mobile version