Today Punjab weather Update: पंजाब में फिर मानसून सक्रीय होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में भारी बारिश होने की सम्भावना है। विभाग ने 20 और 21 अगस्त को मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। वही बात करें जालंधर की तोजालंधर में आज झमाझम बारिश हो रही है। इस बार मानसून सही तरीके से अपना रूप नहीं दिखा है।
बात करे पिछले कुछ दिनों पहले की तो भारी बारिस हुई लेकिन उसके बाद तेज धूप निकल आती है जिसके कारण अब तापमान भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। चंडीगढ़ में भी बारिश ने अपना कमाल नहीं दिखाया है। वही आज लुधियाना में रिमझिम बारिश हुई है। आज पंजाब के कई राज्यों में बादल और बारिश की संभावना जताई जा रही है।
वही हिमाचल के मौसम की बात करें तो आज हलकी बारिश की संभावना है, हो सकता है की आज हिमाचल के कुछ इलाको में रिमझिम बारिश हो। वही मौसम विभाग ने पंजाब में 20 और 21 अगस्त को येलो अलर्ट जारी। इसीलिए अगर कही जानें का प्लान बना रहे है तो मौसम की जानकारी लेने के बाद ही घर से निकले।