Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर लुधियाना से सामने आर ही है जहा पर पूर्व विधायक और लोक इन्साफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस को लेकर है ये खबर आपको बता दे की पूर्व विधायक बैंस के मोबाइल हैक हो गया | जिसके बाद भाजपा के पूर्व पार्षद इंद्र अग्रवाल के बेटे सिद्धार्थ जिंदल को जान से मारने की धमकी दी |
आपको बता दे की इस बात का पता तब चला जब पूर्व पार्षद इंद्र ने सिमरजीत सिंह बैंस से फ़ोन पर आने वाली धमकियों के बारे में बताया | जिसे बाद तुरंत ही बैंस ने लुधियाना कमिश्नर व पंजाब DGP को शिकायत दी |
बैंस ने जानकारी देते हुए बताया की 12 दिसंबर को शाम को 7:16 बजे उनके मोबाइल नंबर (98140-93795) है कर पूर्व प्रधान इंद्र अग्रवाल के बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई |
जिसके बाद पूर्व पार्षद का परिवार इस धमकी से अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है | जिसके बाद FIR दर्ज करवा दी गई है और पता लगाया जा रहा की यह हैकिंग कैसे हुई है |