Ludhiana News: सुबह-सुबह लुधियाना में राहों रोड स्थित एक कॉलोनी का रास्ता खोलने को लेकर नगर निगम द्वारा कार्यवाई को लेकर वहां के लोगों ने जमकर हंगामा किया है। नगर निगम द्वारा यह कार्यवाई राहों रोड स्थित जैन कालोनी, भाग्य होम्स में से टिब्बा रोड, ताजपुर रोड की तरफ हाई टेंशन तारों के नीचे से होकर गुजर रहे रास्ते को खोलने के नाम पर की गई है, जिसके लिए चारों जोनों की बिल्डिंग ब्रांच के स्टाफ के साथ भारी पुलिस फोर्स की मदद ली गई।
इस कार्रवाई का इलाके के लोगों द्वारा विरोध किया गया, जिन्होंने नगर निगम की बी एंड गाड़ियों का घेराव करने के अलावा मेन राहों रोड पर धरना लगाकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की गई।लोग बहुत ही ज्यादा रोष में नज़र आ रहें हैं।