जालंधर Jalandhar By Election : जालंधर वेस्ट उपचुनाव को लेकर चुनाव कमीशन ने नए आदेश जारी किये हैं । जिला चुनाव अधिकारी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने आज कहा कि जालंधर वेस्ट विधानसभा हलके के उपचुनाव के लिए मतदाता वोट डालते समय बाएं हाथ की पहली उंगली के बजाय मध्यमा उंगली पर स्याही लगाएंगे।
जालंधर में उप चुनाव प्रचार आज इतने बजे से जाएंगे थम, ठेके बंद के भी आदेश जारी
यह बदलाव हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के कारण मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति की संभावना को देखते हुए किया गया है, जिसमें हाथ की पहली उंगली पर पहले से ही स्याही लगी हुई थी। भारत चुनाव कमिशन ने इस उलझन को दूर करने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि वोटिंग प्रक्रिया को सुचारू ढंग से करने और किसी भी प्रकार की असुविधा को बचाने के लिए समूह पोलिंग स्टाफ को इन नई हिदायतों का पालन करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।
जालंधर वेस्ट हलके में उपचुनाव 10 जुलाई को होने जा रहें है। जिसके चलते महानगर में आज यानि सोमवार से करीब 5 बजे उप चुनाव प्रचार थम जाएंगे। साथ ही शराब के ठेके भी बंद रहेंगे। अगर कोई इस नियम, की उलघंना करेगा तो उस पर सख्त कार्यवाई की जाएगी। आज से शाम 5 बजे से रोड शो प्रचार, जनसभा, जुलूस, सभी कार्यक्रमों पर पूरी तरह से पाबन्दी लग गई है। किसी भी उम्मीदवार को प्रचार की अनुमति नहीं होती है। वोटिंग के 48 घंटे पहले तक के समय को साइलेंस पीरियड्स में गिना जाता है। वहीं 10 जुलाई को चुनाव के बाद शाम 7 बजे के बाद ठेके खोले जा सकते हैं।