जालंधर  Public Updates tv  Election campaigning stopped:  जालंधर वेस्ट हलके में उपचुनाव 10 जुलाई को होने जा रहें है। जिसके चलते महानगर में आज यानि सोमवार से करीब 5 बजे उप चुनाव प्रचार थम जाएंगे। साथ ही शराब के ठेके भी बंद रहेंगे। अगर कोई इस नियम, की उलघंना करेगा तो उस पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।

जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस को मिली बड़ी सफलता, एक खालिस्तानी आतंकी गिरफ़्तार, पढें

बता दें की आज से शाम 5 बजे से रोड शो प्रचार, जनसभा, जुलूस, सभी कार्यक्रमों पर पूरी तरह से पाबन्दी लग गई है। किसी भी उम्मीदवार को प्रचार की अनुमति नहीं होती है। वोटिंग के 48 घंटे पहले तक के समय को साइलेंस पीरियड्स में गिना जाता है। वहीं 10 जुलाई को चुनाव के बाद शाम 7 बजे के बाद ठेके खोले जा सकते हैं।

Share.
Exit mobile version