जालंधर  Public Updates tv   Vegetables Price High: मानसून दस्तक के बाद सब्जी के रेट में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसके बाद लोग परेशां दिखा रहे है आम आदमी के किचन का तो बजट हो ही ख़राब हो गया है। वही महिलाओं का कहना है की जहां पहले 500 में सब्जियां महीनें में लग जाती थी। अब उससे ज्यादा लग रहा है हिमाचल में लगातार बारिश होने की वजह से टमाटर के रेट आसमान छू रहें हैं इसके अलावा आलू और प्याज के भाव में भी बढ़ोतरी हुई हैं।

रिटेल में जो टमाटर 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, वह मकसूदां मंडी में 40 से 50 रुपए किलो में बिक रहा है। रिटेल में सब्जियां बेचने वाले इस समय चांदी कूट रहे हैं। मानसून की एंट्री के बाद बेशक लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन सभी सब्जियों के दाम बढ़ने से रसोई का बजट डगमगा गया है। एक महीने पहले टमाटर 30 से 35 रुपए किलो था। इसी के साथ-साथ प्याज, आलू, गोभी, शिमला मिर्च, बीन्स, हरी मिर्च, घीया, बंदगोभी, बैंगन, भिंडी, अरबी, करेले आदि सब्जियां महंगी बिक रही हैं। जब तक हिमाचल प्रदेश में बारिश रुक नहीं जाती, तब तक सब्जियों के दामों में कमी आने की कोई उम्मीद नहीं है।

Vegetables Price High

मकसूदां सब्जी मंडी में सब्जियों के थोक रेट
नासिक का प्याज :33 से 34 रुपए प्रति किलो
टमाटर : 40 से 50 रुपए किलो
बीन्स : 60 रुपए किलो
भिंडी : 30 रुपए किलो
करेले : 32 से 33 रुपए किलो
बैंगन : 35 रुपए किलो
घीया : 55 से 60 रुपए किलो
बंदगोभी : 20 रुपए किलो
हरी मिर्च : 40 रुपए किलो।

Vegetables Price High

दरअसल हिमाचल प्रदेश बड़ी मात्रा में टमाटर सप्लाई करता है लेकिन भरी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर लैंडस्लाइड देखने को मिला है जिस कारण सड़कें बंद हो जाने से टमाटर और हिमाचल से आने वाली सब्जियों की सप्लाई भी कम होने लगी है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। पिछले साल मानसून के दौरान टमाटर 350 से 400 रुपए किलो तक बिका था।

Share.
Exit mobile version