Jalandhar: जालंधर सैंट्रल हलके (Jalandhar) में अवैध रूप से काटी जा रही कालोनियों के खिलाफ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच (Building Branch) की टीम ने कुबेर बिल्डर्स (Kuber Builders) की अवैध कालोनी में रोक के बावजूद बन रही इमारतों के कारण बिल्डर्स और आर्कीटैक्ट के खिलाफ एक्शन लेने जा रही है।
इसके साथ ही लद्देवाली और नंगलशामां में कांग्रेस के एक नेता और पूर्व कौंसलर की 10 दुकानों को सील कर दिया गया। उक्त नेता द्वारा अवैध रूप से दुकानें बनाई जा रही है। जिससे सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा था।
नगर निगम की टीम ने नंगलशामां में कुबेर बिल्डर्स के मालिक और आर्किटैक्ट के खिलाफ कार्ऱवाई की तैयारी की है। क्योंकि कुबेर बिल्डर्स के मालिक ने अवैध कालोनी का काम नहीं रोका है। बल्कि वहां विला बना रहा है। इसके आर्किटैक्ट पर भी कार्ऱवाई होगी, क्योंकि आर्किटैक्ट की देखरेख में अवैध कालोनी काटी गई और वहां विला बनाए जा रहे हैं।
नगर निगम के एटीपी और उनकी टीम ने शराब कारोबारी शिव सहगल द्वारा अवैध रूप से बनाई गई दुकानों पर भी कार्ऱवाई की है। रेलवे रोड पर नवां जमाना अखबार के पास शराब कारोबारी ने अवैध रूप से कई दुकानें बनाई हैं। जिसका न तो नक्शा पास और न ही कोई सीएलयू है। जिससे दुकान सील कर दी गई।
वहीं, लद्देवाली और नंगलशामां इलाके में कांग्रेसी नेता की अवैध कालोनी की दुकानों को सील की गई है। ये दुकानें सड़क किनारे थी। इन दुकानों को कोई नक्शा और सीएलयू नहीं है। जिससे सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा है। उधर, होशियारपुर रोड पर जौहलां पिंड को जाती रोड किनारे अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण शुरू किया गया है। उक्त कालोनाइजर ने नगर निगम एप्रूव्ड का बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित किया है। उक्त कालोनी में कामर्शियल नक्शा पास ही नहीं है। सड़क किनारे करीब 25 से ज्यादा दुकानें बनाई जा रही है।