
Shot fired in Jalandhar: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है कि माकसूदा इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच गोली चली है। यह गोली जिम के बाहर चली है गोली युवक पर चलाई गई है हालांकि किसी को गोली नहीं लगी है। पूरे इलाके के लोग इस वारदात के बाद सहम गए हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस द्वारा आस पास लगे कैमरे की चेकिंग की जा रही है। बता दें कि जालंधर में गोली वारदाते आम होती जा रही है। शरेआम लोग छोटी मोटी बातों पर रिवॉल्वर निकाल लेते हैं।
