Punjab Weather Update: पंजाब में फिर मानसून सक्रीय है। पंजाब में रिमझिम बारिश हो रही है। जिसके चलते कल रात से पंजाब में ठंडी हवाएं चल रही है। जिससे लोगों को इस गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब के 15 जिलों में बारिश होने की संभावना है जैसे जालंधर, कपूरथला, अमृतसर, लुधियाना ,पटियाला, मोहाली, मनसा, बठिंडा आदि । आने वाले दिनों में पंजाब में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।
वही दिल्ली में अजा मौसम सुहावना हो सकता है मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है। बात करें तापमान की तो अधिकतम तापमान 33.93 और न्यूतम तापमान 27.05 डिग्री सेल्सियस देखने को मिलेगा। चंडीगढ़ में सोमवार को काफी तेज बारिश हुई थी जिससे कई इलाको में पानी भर गया था। विभाग के आज अनुसार बादल छाए रहेंगे और तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग ने हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आज हिमाचल के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। हिमाचल में मौसम बहुत सुहावना देखने को मिल रहा है। वही विभाग के अनुसार 29 और 31 अगस्त को मौसम साफ़ रहेगा।